Tuesday 21 February 2017

ग्रह और उनके स्वामी उच्च स्थान और नीच स्थान

ज्योतिष सीखने के इच्छुक अब ये याद करे ये बहुत जरुरी है ज्योतिष फलित के लिए । ग्रह के उच्च नीच स्थान तैयार करे और उसमें चन्द्रमा में कुछभेद है जातक पारिजात के अनुसार वृश्चिक में चंद्र नीच का है और पाराशर में मकर है हमारा खुद का मानना की मकर में ही नीच का रहेगा । फिर ग्रह और उनके स्वामी तैयार करिये इतना हो गया तो आप ज्योतिष फलित में बहुत करीब आ गए है।।
ग्रह और स्वामी
मेष = मंगल , वृष = शुक्र , मिथुन = बुद्ध , कर्क = चन्द्रमा , सिंह = सूर्य , कन्या = बुद्ध , तुला = शुक्र,
वृश्चिक = मंगल , धनु = वृहस्पति , मकर = शनि, कुम्भ = शनि , मीन = वृहस्पति

No comments:

Post a Comment