Sunday 12 March 2017

कुण्डली में द्वादश भाव को कैसे जाने की कौन सा पहला घर या स्थान है कौन सा दूसरा

ज्योतिष सीखने के इच्छुक अभी तक जो हमने दिया आप उसे तैयार कर चके होंगे अब आप जाने कैसे जाने की कौन सा पहला स्थान है और कौन सा दूसरा तीसरा इस विषय को जनने के लिए सर्व प्रथम हम द्वादश भाव बनाते है अब इन बारह घरों को देखिये इसमें जहाँ लग्न लिखा है वह ही पहला स्थान है । इसी प्रकार रेखा के किनारे किनारे गिनते जायें तो आपको द्वादश भाव का क्रम ज्ञात हो जायेगा, प्रथम भाव या लग्न कुछ भी कह सकते है वहाँ कोई भी गिनती लिखी हो उस पर न जाइये कुछ लोग जो किताब से पढ़ते है वो गिनतियों के माध्यम से पहला दूसरा घर समझते है वो गलत है इसी लिए हमारी ये कामना है कि जो भी महानुभाव ज्योतिष में रूचि रखते है उन्हें इस विषय का ज्ञान हो। अब प्रथम भाव को देखें प्रत्येक कुंडली में यही प्रथम भाव होगा यह भी अपने मष्तिस्क में बैठा ले । अब अगेदेखें लग्न में जो भी गिनती लिखी है उसी को लग्न राशि कहते है ,   उसका स्वामी लग्नेश कहलाता है इसके पहले मैंने आपको बताया था कि राशि और उसके स्वामी तो वह  जो अंक लिखा है वहाँ पर  वह उस घर की लग्नराशि है उसी क्रम में आगे की राशि को अंकित करें , 12 भाव है 12 राशि है सब एक एक स्थान पर अंकित हो जायेंगी।
उदाहरण के लिए - दीहुई  कुण्डली देखिये जहाँ 4 लिखा है वह लग्न है उसके बाद 3 लिखा है वह 12वाँ घर है , जहाँ 8 लिखा है वह 5वाँ घर है इसी प्रकार प्रत्येक घरों को समझिये जो अंक जहाँ लिखे है वह उस राशि के स्वामी ग्रह का घर है वही उस घर का मालिक है जैसे इस कुंडली को देखें तो लग्न का मालिक चन्द्रमा है । क्यों की वहां 4 लिखा है 4 यानी कर्क राशि कर्क का स्वामी चन्द्रमा है । इसी प्रकार 5वाँ घर वहाँ 8 अंक है 8 का मतलब वृश्चिक स्वामी मङ्गल , मङ्गल पंचमेष कहा जायेगा इसी प्रकार प्रत्येक घर में अंकित राशि के स्वामी उस घर के स्वामी होंगे । यह याद नहीं करना दिमांक में बैठाना है, याद आपको यही करना है मात्र जो पहले दे चुका हूं , कौन सी राशि का क्या क्रम है और उसका स्वामी कौन है । क्यों की कुण्डली देखने में सबसे अहम भूमिका यही होती है कि किस घर में कौन सा अंक है फिर उसका स्वामी कौन है इस लिए ज्योतिष विषय में आगे बढ़ने के लिए इसे अवस्य तैयार करें । आगे जो आपके समझ में न आये आप पूंछ सकते है।

No comments:

Post a Comment